पटना: फ्लोर टेस्ट से बिहार की सियासत तेज हो गई है. जेडीयू इशारों-इशारों में आरजेडी (RJD MLA) पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा रही है तो आरजेडी जेडीयू (JDU) पर आरोप लगा रही है. आरजेडी विधायक विजय मंडल (Vijay Mandal) ने कहा कि फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी विधायकों को सीएम नीतीश (Nitish Kumar) के करीबी अधिकारी फोन कर रहे हैं कि हम लोगों से मुलाकात करिए. एनडीए सरकार का समर्थन कीजिए. सरकार बचाने के लिए अधिकारी यह सब कर रहे हैं. यह वहीं अधिकारी हैं जो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के समय सीएम आवास से कलक्टरों को फोन कर रहे थे और चुनाव के रिजल्ट को प्रभावित करा दिया था.


आरजेडी का सीएम नीतीश पर हमला


विजय मंडल ने कहा कि आरजेडी विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है. जेडीयू में टूट का खतरा मंडरा रहा है. आरजेडी का कोई भी विधायक नीतीश सरकार का साथ नहीं देगा. हम लोग नहीं टूटने वाले हैं. 12 फरवरी को एनडीए सरकार को बहुमत साबित करना है. कैसा खेला होगा या नहीं? यह मेरा आलाकमान बताएगा. लोहिया कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर सीएम नीतीश अपने आप को कलंकित कर रहे हैं. इतना कोई पलटी मारता है क्या? 


आगे आरजेडी विधायक ने कहा कि बीजेपी में भी टूट का डर है इसलिए प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के नाम पर बीजेपी विधायकों को 10-11 फरवरी को बोधगया में रखा जाएगा. नीतीश के साथ कोई नहीं रहना चाहता.


बीजेपी विधायक बोधगया में रहेंगे- नीरज बबलू


वहीं, बीजेपी विधायकों को लेकर आरजेडी एमएलए के बयान पर पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि 10-11 फरवरी को प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम है इसलिए बीजेपी विधायक बोधगया में रहेंगे. बीजेपी में टूट कभी नहीं होती. टूट के डर से ऐसा नहीं किया जा रहा है. विधायक खुद टूटकर बीजेपी में आते हैं. आरजेडी व कांग्रेस में टूट होगी. आरजेडी विधायक विजय मंडल गलत आरोप लगा रहे हैं. गलत आरोप लगाने से सदस्यता चली जाती है. विजय मंडल बताएं कि कौन से अधिकारी आरजेडी विधायकों को फोन कर नीतीश सरकार का समर्थन करने को कह रहे हैं. उनके इस दावे में भी दम नहीं की टूट के डर से बीजेपी विधायकों को बोधगया ले ज़ाया जा रहा है.


'जेल जा सकते हैं यही खेला हो सकता है'


आगे बीजेपी विधायक ने कहा कि  12 फरवरी को एनडीए सरकार बहुमत साबित करेगी. कोई खेला नहीं होगा. तेजस्वी जो डिप्टी सीएम थे अब सड़क पर आ गए हैं. वह खेला होने का दावा कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि खेला उनके साथ हो सकता है. ईडी जांच चल रही है. जेल जा सकते हैं यही खेला हो सकता है.


ये भी पढे़ं: Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने RJD को दिया अल्टीमेटम, 'खेला' वाले बयान पर बिहार में सियासी उथल-पुथल शुरू