कौन हैं मनोज भारती जो बने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष? किस जाति से हैं? जानिए प्रशांत किशोर ने क्यों जताया भरोसा
Jan Suraaj Party Manoj Bharti: मनोज भारती मुधबनी के रहने वाले हैं. नाम के घोषणा होते ही मनोज भारती ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. पढ़िए पूरी खबर.
Manoj Bharti Profile: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बुधवार (02 अक्टूबर) को आधिकारिक रूप से पार्टी को लॉन्च कर दिया. इसके साथ ही जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) ने दलित समुदाय से पहला अध्यक्ष बनाया है. जन सुराज के स्थापना दिवस पर मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती (Manoj Bharti) को पार्टी का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने खुद मनोज भारती के नाम की घोषणा की.
'काबिल हैं इसलिए मनोज भारती को बनाया गया अध्यक्ष'
सबसे बड़ा सवाल है कि मनोज भारती के नाम पर ही मुहर क्यों लगी? कौन हैं मनोज भारती जिस पर प्रशांत किशोर ने भरोसा जताया? इस पर पीके ने खुद कहा कि मनोज भारती को इसलिए नहीं चुना गया कि वे दलित समुदाय से आते हैं बल्कि इसलिए चुना गया क्योंकि वे काबिल हैं. दलित समुदाय से आते हैं. नाम की घोषणा होते ही मनोज भारती ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया.
अब मनोज भारती के बारे में जानें
मनोज भारती मुधबनी के रहने वाले हैं. नेतरहाट आवासीय विद्यालय से उच्च माध्यमिक की शिक्षा हासिल की है. आईआईटी कानपुर से बीटेक (इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री ली है. आईआईटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की है. 1988 में यूपीएससी क्वालीफाई कर भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी बने. विदेश मंत्रालय में सचिव (प्रशासन) के रूप में कार्य किया. इंडोनेशिया, तिमोर लेस्ते, यूक्रेन और बेलारूस में भारत के पूर्व राजदूत रहे. इससे पहले म्यांमार, तुर्किये, नेपाल, नीदरलैंड और ईरान में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
बता दें कि अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल का होगा. हालांकि मनोज भारती का कार्यकाल मार्च 2025 तक ही रहेगा. इसके बाद अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव होगा. इसके अलावा पार्टी के लीडरशिप काउंसलिंग का कार्यकाल दो साल को होगा. जन सुराज के झंडे में महात्मा गांधी, भीम राव आंबेडकर की तस्वीर होगी.
यह भी पढ़ें- 'प्रशांत किशोर ने शराबबंदी हटाई तो...', पार्टी बनते ही महिलाओं ने PK को दिया बड़ा झटका