Giriraj Singh: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले गिरिराज सिंह, विशेष राज्य की मांग पर JDU-RJD को दिया जवाब
गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून देश की जरुरत है. जब देश की जरुरत है तो यह कानून भी बनकर रहेगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी के संबोधन को दोहराया.

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) देश की जरुरत है. जब देश की जरुरत है तो यह कानून बनकर रहेगा. आबादी तेजी से बढ़ रही है. संसाधन बहुत कम हैं, इसलिए यह कानून बनेगा. केंद्रीय मंत्री मंगलवार को पटना में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आने के पहले से ही जेडीयू और आरजेडी की तरफ से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर भी केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार की हर संभव सहायता कर रही है. गंगा नदी पर 17 पुल बने. बिहार के विकास के लिए 5 लाख करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर दिया. बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी ने अग्रणी भूमिका निभाई है. ऐसे में जेडीयू और आरजेडी की तरफ से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग राजनीति स्टंट भर है. उनसे पूछा गया कि क्या संसद के मॉनसून सत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून केंद्र सरकार लाएगी? इसपर उन्होंने कहा की जनसंख्या नियंत्रण कानून देश की जरुरत है. जब देश की जरुरत है तो यह कानून बनकर रहेगा. आबादी तेजी से बढ़ रही है. संसाधन बहुत कम हैं, इसलिए यह कानून बनेगा.
ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: मथुरा में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को पुलिस ने आधे घंटे तक थाने में बिठाया, जानें वजह
केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी के संबोधन को दोहराया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा के इतिहास को याद किया. पीएम ने कहा कि बिहार जनतंत्र की भूमि है. जननी है. मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री के संबोधन को दोहराते हुए कहा कि बिहार में ऐसे-ऐसे विभूति पैदा हुए, जब-जब लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश हुई तब जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर जैसे लोग सामने आए और लोकतंत्र का गला नहीं घोंटने दिया. बल्कि लोकतंत्र को पुनः स्थापित किया.
ये भी पढ़ें- Pankaj Tripathi: मायानगरी की चकाचौंध से दूर अपने पैतृक गांव पहुंचे एक्टर पंकज त्रिपाठी, गोइठा पर पकाया लिट्टी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















