Bihar MLC Elections: चिराग की पार्टी अकेले ही लड़ेगी चुनाव, जमुई सांसद ने गठबंधन नहीं करने का किया एलान
जमुई सांसद और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एलान किया कि उनकी पार्टी अकेले ही विधान परिषद चुनाव लड़ेगी. वे किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

Bihar MLC Elections: बिहार में इसी साल विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है. वहीं, महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान जारी है. इसी बीच जमुई सांसद और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एलान किया कि उनकी पार्टी अकेले ही विधान परिषद चुनाव लड़ेगी. वे किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
ट्वीट कर दी थी जानकारी
बता दें कि इस संबंध में बीते दिनों पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से भी ट्वीट कर जानकारी दी थी. पार्टी की ओर से कहा गया था कि एलजेपी (रामविलास) के बिहार संसदीय बोर्ड और प्रदेश इकाई के सुझावों के मद्देनजर एलजेपी (रामविलास) केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी विधान परिषद चुनाव में कुछ सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और पार्टी बहुत जल्द संभावित प्रत्याशियों की सूची साझा करेगी.
पटना में की गई थी बैठक
ध्यान देने वाली बात है कि इस संबंध में पार्टी की बिहार इकाई की ओर से भी पत्र जारी किया गया था. पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया था, " बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के श्रीकृष्णापुरी स्थित कार्यालय में पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी और बिहार संसदीय बोर्ड के संयुक्त अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से बिहार विधानपरिषद स्थानीय निकाय क्षेत्र का चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय लिया गया है."
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: JDU नेता ने बताई सहनी की 'हैसियत', कहा- VIP अभी इतनी भी बड़ी नहीं कि कर दे सत्ता पलट
अगर आपको भी है ईयरफोन लगाने की लत तो पढ़ें ये खबर, बिहार में सामने आई चौंकाने वाली घटना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















