सीतामढ़ी: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लागू है. दुकानों को केवल सुबह सात से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में पुलिस जुटी हुई है. इसी क्रम में शनिवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे युवकों को बीच सड़क पर उठक-बैठक कराई और दोबारा ऐसा ना करने की चेतावनी देकर घर भेज दिया.
दुकानदारों को किया गिरफ्तार
इधर, लॉकडाउन के दौरान चोरी-छिपे दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर भी प्रशासन का डंडा चला. पुलिस ने शहर में तीन और बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय में दो दुकानदार को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, एसपी हरकिशोर राय ने पूरे जिले की पुलिस को यह हिदायत दी है कि लॉकडाउन का पालन कराने में अगर कोई कोताही बरती गई, तो उनके खिलाफ ठोंस और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस चेतावनी की वजह से पुलिस अधिकारी सहमे हुए हैं और पूरी मुस्तैदी से लोगों से लॉकडाउन का अनुपालन करा रहे हैं.
महामारी अधिनियम के तहत दर्ज किया जाएगा मामला
शनिवार को 11 बजते ही नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय दल बल के साथ शहर में निकले. हालांकि, तब तक अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी थीं. कुछ हठी दुकानदार दुकान खोल कर आराम से बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई. सभी दुकानदारों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
इधर, एसपी हर किशोर राय ने कहा कि जिला पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. नियमों की अवहेलना करने वाले कोई भी हो, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
पप्पू यादव पर FIR दर्ज, एंबुलेंस में तोड़फोड़ और धमकी देने का जाप सुप्रीमो पर लगा आरोप