छपरा: जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव पर बिहार के छपरा जिले के अमनौर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि समुदायिक केंद्र में बिना अनुमति के घुसकर सुरक्षित रखे सरकारी एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त करने और संचालक से फिरौती मांगने के साथ लॉकडाउन के उल्लंघन करने को लेकर पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 


एफआईआर में कही गई ये बात


बता दें कि एम्बुलेंस संचालक राजन सिंह ने अमनौर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उन्होंने कहा कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव लगभग 50 लोगों के साथ संपूर्ण लॉकडाउन काल में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए बिना किसी अनुमति के जबरन विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र में घुसे और परिसर में सुरक्षित रखे गए पंचायत एंबुलेंस को समर्थकों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त कर दिया.


एफआईआर दर्ज करने से पहले मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने अमनौर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी और स्थानीय पुलिस के साथ विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र पहुंच घटना का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों और अन्य लोगों से पूछताछ की. उन्हें ऐसी जानकारी मिली कि एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त किया गया है. 


जान से मारने की धमकी दी


सुरक्षा गार्डों ने बताया कि उन्होंने पप्पू यादव रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन जाप सुप्रीमो धक्का-मुक्की कर हथियार के भय दिखाकर परिसर में घुस हुए. इस दौरान उन्होंने रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. राजन सिंह का कहना है कि धक्का-मुक्की होने के कारण उन्हें चोट भी आई है.


क्या है पूरा मामला ?


बता दें कि कल पप्पू यादव छपरा के अमनौर स्थित राजीव प्रताप यादव रुडी की मां के नाम पर बने सामुदायिक भवन पहुंचे थे, जहां उन्होंने देखा कि दर्जनों एंबुलेंस परिसर में खड़ी थीं. ये देखकर पप्पू यादव ने कहा कि अभी जिस तरह का माहौल है, ऐसे में एंबुलेंस की जरूरत है. लेकिन यहां ये ऐसे ही रखी गई हैं. 


पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा था, “ बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी जी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस बरामद! सांसद विकास निधि से खरीदा गया एम्बुलेंस किसके निर्देश पर यहां छिपाकर रखा गया है, इसकी जांच हो. सारण डीएम, सिविल सर्जन यह बताएं! BJP जवाब दे!”


यह भी पढ़ें -


बिहार सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल-कॉलेजों में बनेगा टीकाकरण केंद्र, पत्रकारों के लिए होगी अलग व्यवस्था


बिहार सरकार ने फिक्स किया CT-SCAN का रेट, अब अधिकतम इतने रुपये का करना पड़ेगा भुगतान