VIDEO: पूरे बिहार के CO और थानेदार को गोपाल मंडल ने चेताया, जेडीयू के विधायक बोले- हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं
JDU MLA Gopal Mandal: नवगछिया में एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी की बैठक में गोपाल मंडल बोल रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से जमकर सीओ और थानेदार को लताड़ा.
भागलपुर: हमारी सरकार मजबूत है. हर काम करने के लिए तैयार है, लेकिन पूरे बिहार के थाना प्रभारी और सीओ बिगड़ चुके हैं. यह बातें जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने कहीं. नवगछिया में वह बीते सोमवार (19 जून) को एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. बिहार के सीओ और थाना प्रभारी को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि काम नहीं होगा तो हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं.
नवगछिया में एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जेडीयू को मजबूत करने एवं 2024 के चुनाव की रणनीति बनाने पर चर्चा हो रही थी. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार के सीओ और थानेदार को जमकर लताड़ा.
गोपाल मंडल बोले- काम करोगे या हम आएं
कार्यक्रम में जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे लोग कहते हैं जमीन का म्यूटेशन नहीं होता है, कोई काम नहीं होता है. व्यवस्था लचर है, लेकिन हमको चुनकर भेजे हैं न ऊपर, इसलिए सब कुछ होगा. हमारी सरकार मजबूत है. हर काम करने के लिए तैयार है, लेकिन पूरे बिहार के थाना प्रभारी और सीओ बिगड़ चुके हैं. सुधारेगा कौन हमारे जैसा गोपाल मंडल. काम नहीं होगा तो हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं. आगे कहा कि हम एक ही बात कहते हैं काम करोगे या हम आएं. काम होने लायक है तो करो वरना नौकरी को खतरे में मत डालो. हमको बुलाओ मत.
बता दें कि जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने इस तरह का बयान दिया है कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इसके पहले भी गोपाल मंडल इस तरह का बयान दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें- 'बिहार कोई नीतीश कुमार की जागीर नहीं है', PK का CM पर तंज, तेजस्वी यादव के लिए कही 'बल्ले-बल्ले' वाली बात