IPL 2024: बीते बुधवार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया. इस मुकाबले में 4 विकेट की हार के साथ ही RCB आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गई है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में आने के बावजूद ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाई है. यहां तक कि RCB 3 बार फाइनल में जा चुकी है, लेकिन आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अब भी इस टीम की पकड़ से बाहर है. खैर यहां उन तीन मौकों के बारे में जानते हैं जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर मैच में हार मिली है. बता दें कि 2022 ऐसा एकमात्र साल रहा जब RCB ने एलिमिनेटर की चुनौती को पार किया था.


3 बार एलिमिनेटर मैच हार चुकी है RCB


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार 2020 में एलिमिनेटर मैच खेली थी. उस साल टीम की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई. बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 131 रन बना लिए थे, लेकिन SRH ने 2 गेंद शेष रहते 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया था. इसी के साथ हैदराबाद क्वालीफायर 2 में जा पहुंची, लेकिन वहां टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार मिली.


उससे अगले साल RCB के सामने एक बार फिर एलिमिनेटर मैच से गुजरने की चुनौती आ खड़ी हुई थी. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत दो बार आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हुई. बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 138 रन बनाए, लेकिन KKR ने इस लक्ष्य को 4 विकेट से जीत लिया था. चौंकाने वाली बात ये थी कि KKR एलिमिनेटर में बेंगलुरु को हराने के बाद ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाई थी.


अब 2024 में बेंगलुरु की वापसी की दास्तां संघर्ष से भरी रही. एक समय RCB लीग स्टेज में आठ में से सात मैच हार गई थी, लेकिन टीम ने लगातार 6 जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. इस बार एलिमिनेटर में विराट कोहली एंड कंपनी को राजस्थान रॉयल्स को हराना था. मगर इस बार टीम 4 विकेट की हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. एक हैरतअंगेज़ तथ्य यह भी है कि अब तक जो भी टीम एलिमिनेटर मैच में RCB से भिड़ी है, वो कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बन सकी है.


यह भी पढ़ें:


WATCH: RR VS RCB एलिमिनेटर मैच में पानी को लेकर मचा बवाल? देखें कैसे दर्शकों ने किया हंगामा