Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का अंतर्राष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा. लेकिन वो 40 की उम्र में भी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में धमाल मचाते रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 1,025 रन बनाए. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 94 वनडे मैच भी खेले, जिनमें वो 30.2 की औसत से 1,752 रन ही बना पाए. इसके अलावा कार्तिक ने 56 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिनमें उनके नाम 672 रन हैं. उनके निजी जीवन पर प्रकाश डालें तो उन्होंने केवल 21 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी.


बता दें कि दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में मात्र 21 की उम्र में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी रचा ली थी. अभी उन्हें साथ रहते करीब पांच साल ही हुए थे तभी निकिता और कार्तिक का तलाक हो गया. उनके तलाक का कारण एक अन्य भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय बने. मुरली विजय और निकिता ने साल 2012 में शादी की, इसलिए कार्तिक एक बार फिर सिंगल हो गए थे. दिनेश बताते हैं कि इस तरह से धोखा मिलने से वो अंदर तक टूट गए थे, इसी कारण उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया था.


कार्तिक के जीवन में इतनी मुश्किलें आने लगी थीं कि मानसिक तनाव के कारण वो भारतीय टीम से भी ड्रॉप हो गए थे. मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब उनकी टीम रणजी ट्रॉफी नहीं जीत पाई और उनसे तमिलनाडु की डोमेस्टिक टीम की कप्तानी भी छीन ली गई. इन कठिन चुनौतियों के बावजूद यह विकेटकीपर खिलाड़ी आगे बढ़ता रहा और उम्मीद नहीं छोड़ी.


दोबारा हुआ प्यार


दिनेश कार्तिक की शादी टूट चुकी थी, लेकिन अगले ही साल उनकी मुलाकात दीपिका पल्लीकल से हुई. दीपिका पेशे से एक स्क्वाश खिलाड़ी हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. दीपिका और कार्तिक ने 2013 में सगाई की और 2015 में शादी रचाने का फैसला लिया. दीपिका के आने से भारतीय क्रिकेटर के जीवन में अच्छे बदलाव आने शुरू हुए. 


36 की उम्र में किया इंडिया रिटर्न


संघर्ष का दौर बहुत लंबा चला और आखिरकार उन्हें 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुना गया. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपना 150वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह रही कि वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बहुत बेकार रहा. इसी के चलते उन्हें वनडे और टी20 टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया. फिर भी कार्तिक ने उन मान्यताओं को गलत साबित कर दिया था कि एक तय उम्र के बाद कोई खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सकता.


यह भी पढ़ें:


RCB RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB, मैक्सवेल का बाहर होना तय?