IPL 2024 RCB vs RR: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे राजस्थान रॉयल्स ने हरा दिया. राजस्थान ने इस जीत के साथ आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम इस हार के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है.

Continues below advertisement

आरसीबी ने आईपीएल प्लेऑफ में कुल 16 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 10 मैचों में हार का सामना किया है. इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर है. चेन्नई ने 26 मैच खेले हैं और 9 में हार का सामना किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने भी 9 प्लेऑफ मैच गंवाए हैं. मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसने 20 प्लेऑफ मैच खेले हैं और 7 में हार का सामना किया है. सनराइजर्स हैदराबाद भी 7 मैच हार चुकी है.

आरसीबी की टूर्नामेंट में खराब शुरुआत हुई थी. लेकिन इसके बाद टीम ने अच्छा कमबैक किया. आरसीबी आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही. उसने 14 मैच खेले और 7 जीते. लिहाजा उसका एलिमिनेटर में राजस्थान से सामना हुआ. यहां उसे हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की हार का बड़ा कारण उसकी बैटिंग और बॉलिंग रही. टीम के पास कई बड़े दिग्गज हैं. लेकिन इसके बावजूद वह डूब गई.

Continues below advertisement

अगर आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली के पास ऑरेंज कैप भी है. उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन कोहली एलिमिनेटर मैच में कुछ खास नहीं कर सका. उनका प्लेऑफ में बैटिंग रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने 15 मैचों में 438 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें : Watch: IPL ने भी माना RCB के '1% Chance' का लोहा, वीडियो में दिखाई ज़ोरदार वापसी की कहानी