IPL 2024 Eliminator: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. इस मुकाबले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. दावा किया जा रहा है कि स्टेडियम में पीने वाले पानी को लेकर काफी दिक्कत थी. इस वजह से दर्शकों ने काफी हंगामा किया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दर्शक पानी को लेकर बहस करते हुए दिख रहे हैं.

Continues below advertisement

दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमे दर्शक पानी को लेकर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के मुताबिक स्टेडियम में पीने वाले पानी की व्यवस्था फ्री में की गई थी. लेकिन 5 से 6 हजार लोगों के लिए सिर्फ 2 ही काउंटर बनाए गए थे. इसमें से भी एक काउंटर पर पानी खत्म हो गया था. मैच की दूसरी पारी के दौरान दर्शक पानी को लेकर भिड़ गए. इस बीच स्टाफ उन्हें समझाने की पूरी कोशिश कर रहा था. 

गौरतलब है कि एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की. वह दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है. राजस्थान का अब सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 24 मई को खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा.

Continues below advertisement

 

यह भी पढ़ें : Watch: एलिमिनेटर मैच देखने पहुंची Mr. & Mrs. Mahi की जाह्नवी कपूर, स्टेडियम में सेल्फी के लिए फैंस ने फेंके फोन