GT vs RCB: विल जैक्स के शतक ने आरसीबी को दिलाई जीत, गुजरात को 9 विकेट से रौंदा

IPL 2024, GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हरा दिया है. विल जैक्स ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतक लगाया.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 28 Apr 2024 06:57 PM

बैकग्राउंड

Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2024 में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर संडे का पहला मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. यह...More

RCB vs GT Live Score: आरसीबी ने गुजरात को 9 विकेट से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. आरसीबी ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया है. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी ने महज 16 ओवरों में मैच जीत लिया. उसके लिए विल जैक्स ने नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने 41 गेंदों में 100 रन बनाए. जैक्स की इस पारी में 10 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए. कोहली ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. फाफ डु प्लेसिस 24 रन बनाकर आउट हुए.


गुजरात के लिए मोहित शर्मा महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवरों में 41 रन दिए. साई किशोर ने 3 ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट लिया.


गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने 84 रनों की पारी खेली. शाहरुख खान ने 58 रन बनाए. डेविड मिलर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.