UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 70 साल की उम्र में शादी करना एक बुजुर्ग को शोक महंगा पड़ गया 50 वर्षीय दुल्हन घर में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई. जिसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए दुल्हन को ढूंढने की गुहार लगाई है कि उसकी  सारी जमा पूंजी लेकर दुल्हन फरार हो गई है. अगर उसे उसकी दुल्हन नहीं मिली तो वह सड़क पर आ सकता है क्योंकि अब उसके पास घर के सिवा कुछ नहीं है. उधर पुलिस अब दुल्हन की तलाश में जुट गई है.


विधवा महिला से की थी शादी


दरअसल अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार निवासी के 16 नाती पोतों वाले 70 वर्षीय सुबराती की पत्नी की कई वर्ष पहले मौत हो गई थी. तीन वर्ष पूर्व सुबराती के दिल में शादी की हसरत जाग गई इसी दौरान नजदीकी गांव के रहने वाले एक युवक ने उन्हें सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव में 50 वर्षीय विधवा महिला के बारे में जानकारी दी जिसके तीन बच्चे हैं सुबराती से शादी के लिए विधवा तैयार हो गई.


रुपये और जेवर लेकर चंपत हुई दुल्हन


दो साल पहले बुजुर्ग ने उस महिला से कोर्ट मैरिज की. सुबराती का कहना है कि महिला ने ताउम्र साथ जीने-मरने की कसम देकर करीब पांच लाख रुपये ले लिए, उन्होंने पहली पत्नी के जेवर भी उसके हवाले कर दिए. अब वह वह रुपये और जेवर लेकर चंपत हो गई. इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकार दीप कुमार पंत ने बताया की प्रार्थना पत्र पीड़ित के द्वारा दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है. जांच के कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा.


आजमगढ़ पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे, निरहुआ के समर्थन में किया रोड शो