SRH vs PBKS 1st Innings Highlight: शिखर धवन ने खेली 99 रनों की शानदार पारी, पंजाब ने दिया हैदराबाद को 144 रनों का लक्ष्य
SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की 99 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
IPL 2023 SRH vs PBKS: आईपीएल के 16वें सीजन का 14वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद टीम के गेंदबाजों का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 143 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी. पंजाब की तरफ से टीम के कप्तान शिखर धवन ने 66 गेंदों में सर्वाधिक 99 रनों की पारी खेली वहीं हैदराबाद की तरफ से मयंक मार्कंडे ने गेंद से 4 विकेट अपने नाम किए.
पहले 6 ओवरों में ही पंजाब की टीम ने गंवा दिए 3 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पंजाब की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन कौर की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी. प्रभसिमरन बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.
इसके बाद 10 के स्कोर पर पंजाब किंग्स की टीम को दूसरा झटका मैथ्यू शॉर्ट के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर मार्को यान्सिन की गेंद पर LBW आउट हो गए जबकि 22 के स्कोर पर टीम ने तीसरा विकेट जीतेश शर्मा के रूप में गंवा दिया. पंजाब की टीम पहले 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 41 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.
The #OrangeArmy pacers brought the 🔥 to the #PBKS batters ☝️
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2023
Keep watching #SRHvPBKS - LIVE & FREE on #JioCinema across all telecom operators 👈#IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @SunRisers pic.twitter.com/9FS3ijgnrJ
धवन ने एक छोर पकड़कर टीम को पहुंचाया लड़ने लायक स्कोर तक
पंजाब किंग्स ने 69 के स्कोर तक अपनी आधी टीम गंवा दी थी, जिसके बाद शिखर धवन ने एक छोर लगातार टीम के स्कोर को बढ़ाना जारी रखा वहीं दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी देखने को मिला. पंजाब किंग्स की टीम इस मैच 20 ओवरों में 143 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, जिसमें कप्तान धवन के बल्ले से 99 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली. पंजाब की तरफ से 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके. धवन ने मोहित राठी के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 55 रनों की शानदार साझेदारी की.
हैदराबाद की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन देने के साथ 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा उमरान मलिक और मार्को यान्सिन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें...