Ashish Nehra Son Viral Video: सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आशीष नेहरा के बेटे ने अपने पिता को कॉपी करने की कोशिश की. गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर फैंस को 'जूनियर नेहरा जी' का मजाकिया अंदाज खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


जब 'जूनियर नेहरा' ने पिता के अंदाज को कॉपी किया...


दरअसल, गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा मैच के दौरान काफी एक्टिव रहते हैं. वह लगातार इशारों से या फिर बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर खिलाड़ियों से अकसर बातें करते रहते हैं. क्रिकेट फैंस आशीष नेहरा को प्यार से 'नेहरा जी' से कहते हैं. अब 'नेहरा जी' के बेटे 'जूनियर नेहरा जी' ने अपने पिता के अंदाज को कॉपी करने की कोशिश की.  'जूनियर नेहरा जी' का अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने वीडियो कैप्शन में लिखा है कि नेहरा की रियल कॉपी...  'जूनियर नेहरा'.






गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया


बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बोर्ड पर लगाए थे. गुजरात ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से विजय शंकर ने सबसे बड़ी 51 रनों की पारी खेली. वहीं, केकेआर के लिए हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


KKR vs GT: बेकार गई गुरबाज़ की तूफानी पारी, गुजरात ने कोलकाता को उसके घर में हराया, ऐसी रही पूरे मैच की कहानी


टेस्ट में T20 जैसी बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रुक IPL में लगातार हो रहे फ्लॉप, बेहद शर्मनाक हैं आंकड़े