LSG vs RCB Weather: IPL में आज (1 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का भी साया मंडरा रहा है. दरअसल, आज लखनऊ में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. मैच से ठीक एक घंटे पहले तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है.


लखनऊ-बैंगलोर का यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे. लेकिन संभव है कि इस वक्त बारिश हो रही हो. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में शाम 6 बजे से बारिश शुरू हो सकती है. हालांकि बारिश के ज्यादा देर तक होने के बारिश नहीं है. शाम 7 बजे तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन अगर बादलों का मूवमेंट थोड़ा भी आगे-पीछे हुआ तो मैच जरूर बाधित होगा. फिर गीले आउट फील्ड के चलते भी परेशानी हो सकती है.


शाम 7 से 8 बजे तक आसमान में घने बादल छाए रहेंगे लेकिन 8 बजे बाद बादल छटने लगेंगे. और फिर रात तक बारिश के कोई आसार नहीं होंगे. यानी मैच संभवतः शुरू में बाधित हो सकता है लेकिन मैच का नतीजा निकलना तय है. बता दें कि देश के मध्य और उत्तरी हिस्से में फिलहाल बारिश का दौर चल रहा है.


लखनऊ-बैंगलोर मैच रोचक होने की उम्मीद
IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने 8 में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने 8 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स टेबल में लंबी गैप है लेकिन इन टीमों के परफॉर्मेंस में ज्यादा अंतर नहीं रहा है. दोनों टीमें बराबरी की नजर आ रही हैं. इस सीजन में हुई इन दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत भी टक्कर की रही थी. 10 अप्रैल को हुए मैच में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर RCB को एक विकेट से शिकस्त दी थी. ऐसे में आज का मुकाबला भी जबरदस्त टक्कर का होने के आसार रहेंगे.


यह भी पढ़ें...


MI vs RR: IPL का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज़, वानखेड़े में पहली बार 200+ स्कोर का पीछा करते हुए मिली सफलता