Rohit Sharma MI vs RR IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 42वें मैच में शानदार जीत दर्ज की. टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया. दिलचस्प बात यह रही कि मुंबई ने रोहित शर्मा के जन्मदिन पर यह मैच जीता. मुंबई की जीत में टिम डेविड का अहम योगदान रहा. उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस पर कहा कि डेविड ने रोहित को परफेक्ट बर्थडे गिफ्ट दिया.


सहवाग ने टिम डेविड की तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''टिम डेविड ने रोहित को परफेक्ट बर्थडे गिफ्ट दिया. मुंबई इंडियंस का रन चेज शानदार रहा. इस सीजन में लास्ट ओवरों के दौरान फिनिशिंग देखकर अच्छा लगा.''


मुंबई इंडियंस की जीत के बाद रोहित शर्मा ने बर्थडे के मौके पर केक कट किया. इस मौके पर मुंबई के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मौजूद रहे. मुंबई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे केक कट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ-साथ मुंबई के फैंस अपनी पसंदीदा टीम को चीयर्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 213 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टिम डेविड ने 14 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.










यह भी पढ़ें : MI vs RR: यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में जल्द मिल सकती है एंट्री? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने दिया संकेत