Harry Brook In IPL 2023: आईपीएल 2023 का 40वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक एक बार फिर इस मैच में फ्लॉप रहे. नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए हैरी ब्रुक दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टेस्ट मैच में टी20 जैसी बल्लेबाज़ी करने वाले हैरी ब्रुक IPL 2023 में लगातार फ्लॉप होते दिख रहे हैं. 


हैदराबाद ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रुक को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ रूपये की भारी कीतम देकर टीम का हिस्सा बनाया था. हालांकि, इस सीज़न उनके बल्ले से एक शतक ज़रूर निकला लेकिन उसके अलावा वो फ्लॉप ही दिखाई दिए हैं. यह ब्रुक का पहला आईपीएल सीज़न है. 


8 पारियों में चार बार नहीं पार किया दहाई का आंकड़ा


ब्रुक अब तक इस सीज़न कुल 8 पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं, जिसमें एक बार उन्होंने शतक लगाया है, जबकि चार बार वो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं, इसमें एक डक (0) भी शामिल है. वहीं बाकी सभी पारियों में उन्होंने 20 से कम ही रन बनाए हैं. अब तक खेली गईं कुल 8 पारियों में ब्रुक ने क्रमश: 13, 3, 13, 100*, 9, 18, 7 और 0 रन बनाए हैं. 


मिला जुलाकर अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन


अब तक खेली गई 8 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रुक ने महज़ 23.29 की औसत और 125.38 के स्ट्राइक रेट व एक शतक की मदद से कुल 163 रन बनाए हैं. हैदराबाद सीज़न में अपने आधे से ज़्यादा मैच खेल चुकी है, लेकिन ब्रुक अब तक वो करने में लगभग नाकाम रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. 


गौरतलब है कि ब्रुक अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं, लेकिन अब तक आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से कुल 3 छक्के ही निकले हैं जो उन्होंने शतकीय पारी में लगाए थे. इसके अलावा बाकी 7 पारियों में उन्होंने कई छक्का नहीं लगाया. वहीं अब तक वो कुल 21 चौके लगा चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


GT vs KKR: गुजरात के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बेहद निराश दिखे केकेआर कप्तान नितीश राणा, बताया कहां हुई चूक