GT vs KKR: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बोर्ड पर लगाए थे. गुजरात ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से विजय शंकर ने सबसे बड़ी 51 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. 


अच्छी रही गुजरात की शुरुआत


रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से ओपनिंग पर आए शुभनम गिल और रिद्धिमान साहा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 25 गेंदों में 41 रन जोड़े. हालांकि रिद्धिमान साहा (10) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल का शिकार बने. गुजरात ने पॉवर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन जोड़े. 


लय में दिखे कप्तान हार्दिक, लेकिन नहीं खेल पाए बड़ी पारी


नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में लय में दिखे. हालांकि वो ज़्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक सके और 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर 11वें ओवर की चौथी गेंद पर हर्षित राणा का शिकार बने. इस तरह गुजरात ने अपना दूसरा विकेट गंवाया. 


अर्धशतक से चूके गिल, विजय शंकर ने खेली शानदार पारी 


टीम में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे शुभमन गिल ने सुनील नारायण ने कैच के ज़रिए चलता किया. गिल ने 8 चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए विजय शंकर ने 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ फिफ्टी (51*) जड़ी, जबकि डेविल मिलर 32 रनों पर नाबाद रहे.  


ऐसा रहा केकेआर के गेंदबाज़ों का हाल


टीम के स्टार स्पिनर सुयश शर्मा न 4 ओवर में 37 रन खर्च किए. उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 10.5 की इकॉनमी से 42 रन खर्चे. वहीं हर्षित राणा ने 3 ओवर में 25, आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में 29 और सुनील नारायण ने 3 ओवर में 24 रन दिए. तीनों ही खिलाड़ियों को 1-1 विकेट मिला.