PSL 2023, James Vince: मुल्तान सुल्तान ने बेहद रोमांचक मैच में कराची किंग्स को 3 रन से हरा दिया है. कराची किंग्स को आखिरी 12 गेंदों पर जीत के लिए 40 रनों की दरकार थी. उस वक्त ऐसा लगा रहा था कि मुल्तान सुल्तान की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन फिर इमाद वसीम ने 5 छक्के जड़कर मैच का रुख कराची किंग्स की तरफ कर दिया. कराची किंग्स को आखिरी 6 गेंदों पर 22 रन बनाने थे, स्ट्राइक पर थे इमाद वसीम और गेंद थी युवा अब्बास अफरीदी के हाथों में. फिर मैच कराची की मुट्ठी में चला गया था, लेकिन अंत में वे हार गए.


ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच


आखिरी ओवर में कराची यानी इमाद वसीम की टीम को 22 रन बनाने थे. अब्बास अफरीदी की पहली गेंद नो बॉल थी, जिसपर इमाद वसीम ने छक्का जड़ दिया. इस तरह कराची को बिना गेंद के सात रन मिल गए. अब 6 गेंदों पर 15 रनों की दरकार थी. ओवर की दूसरी गेंद पर बेन कटिंग ने 107 मीटर लंबा छक्का जड़ कराची किंग्स की जीत तकरीबन तय कर दी थी. यानी, ओवर की बाकी बची 4 गेंदों पर 7 रन बनाने थे, लेकिन कराची किंग्स की टीम महज 3 रन बना सकी. इस तरह मुल्तान सुल्तान ने 3 रन से मैच अपने नाम कर लिया. 


इमाद वसीम की तूफानी पारी


कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. इमाद वसीम ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के जड़े. इस मैच की आखिरी गेंद पर कराची किंग्स को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी, स्ट्राइक पर थे कप्तान इमाद वसीम, लेकिन वह महज 1 रन बना सके. इस तरह कराची किंग्स को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा.


जेम्स विंस की ताबड़तोड़ पारी गई बेकार


कराची किंग्स की शुरूआत शानदार रही. टीम के ओपनर मैथ्यू वेड और जेम्स विंस ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 72 रन जोड़े. जेम्स विंस ने 34 गेंदों पर ताबड़तोड़ 75 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े. जबकि मैथ्यू वेड ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. हालांकि, हैदर अली जल्दी पवैलियन लौट गए. वहीं, मुल्तान सुल्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि उस्मा मीर और खुशदिल शाह को 1-1 कामयाबी मिली.


मोहम्मद रिजवान की नाबाद शतकीय पारी


मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 64 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. मोहम्मद रिजवान की इस पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तान की टीम 20 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन बनाने में कामयाब रही. मोहम्मद रिजवान के अलावा ओपनर शान मसूद ने 33 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. जबकि रिली रूसो ने 21 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. बहरहाल, कराची किंग्स के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य मिला था.


ये भी पढ़ें-


PSL में मोहम्मद रिजवान का धूमधड़ाका, चौकों-छक्कों की बरसात कर जड़ा तूफानी शतक


19 साल पहले आज ही के दिन शोएब अख्तर ने फेंकी थी सबसे तेज गेंद, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था कीर्तिमान