Fastest Ball In Cricket, Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर अपने दौर के सबसे तेज़ गेंदबाज़ थे. उन्होंने अब तक क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ गेंद फेंकी है. अख्तर ने यह गेंद आज से 19 साल पहले यानी 2003 में आज ही के दिन इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी थी.


22 फरवरी, 2003 को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेले गए एक मैच में अख्तर ने अपनी सबसे तेज़ गेंद 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. अख्तर की इसी याद को ताज़ा करते हुए आईसीसी ने एक खास वीडियो शेयर की है. 


आईसीसी ने याद की अख्तर की सबसे तेज़ गेंद


2003 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 22 फरवरी को न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेले गए मैच में अख्तर ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अख्तर ने इस मैच में पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर यह कीर्तिमान बनाया था. अख्तर की इस गेंद का सामना इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ निक नाइट ने किया था. इस गेंद के बाद अख्तर की गेंद की गति बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई थी. अभी तक अख्तर के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है. इस मैच में इंग्लैंड ने 112 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. 






ऐसा रहा अख्तर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


शोएब अख्तर ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए कुल 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट की 82 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 25.7 की औसत से 178 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 162 वनडे पारियों में गेंदबाज़ी करते अख्तर ने 24.98 की औसत से कुल 247 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 15 पारियों में उन्होंने गेंदबाज़ी कराते हुए कुल 19 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.15 की रही है. अख्तर ने आईपीएल के भी कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.8 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं. 


ये भी पढ़ें...


ICC Rankings: बतौर टेस्ट गेंदबाज़ डेल स्टेन सबसे ज़्यादा दिन रहे नंबर वन, रिकॉर्ड में कोई आसपास नहीं, देखें टॉप-5 की लिस्ट