Virat Kohli & Daniel Wyatt: इंग्लैंड की क्रिकेटर डेनियल वैट मां बनने वाली हैं. बुधवार को इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर सारा टेलर (Sarah Taylor) ने सोशल मीडिया पर डेनियल वैट के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मां बनना हमेशा से मेरे पार्टनर का सपना रहा है, लेकिन यह सफर आसान नहीं रहा, डेनियल वैट ने कभी हार नहीं मानी. मुझे पता है कि वह सबसे अच्छी मां बनेगी और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. 19 सप्ताह के बाद जीवन बहुत अलग होगा. ”


जब डेनिएल वैट ने विराट कोहली को शादी के लिए किया प्रपोज...


लेकिन क्या आप जानते हैं डेनिएल वैट ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को शादी तक के लिए प्रपोज़ कर दिया था. हालांकि, विराट कोहली की मां रिश्ते को ठुकरा दिया था. कपिल शर्मा के शो में विराट कोहली ने बताया कि जब वह बांग्लादेश में टी20 विश्व कप खेल रहे थे, तो सेमीफाइनल मैच के बाद इंग्लैंड की तत्कालीन कप्तान डेनिएल वैट ने ट्वीट कर उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था. हालांकि, उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया था, क्योंकि वह उस वक्त खेल में बिज़ी थे. लेकिन उनकी मम्मी ने एक इंटरव्यू में बोल दिया था कि अभी कोहली की शादी की उम्र नहीं है. दरअसल, यह वाक्या साल 2014 का है.










'आप ट्विटर पर ऐसा नहीं कर सकती'


विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2027 को इटली में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की. जिसके बाद डेनिएल वैट ने ट्वीट कर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई दी थीं. इसके अलावा वह कई बार ट्वीट कर विराट कोहली की तारीफ कर चुकी हैं. हालांकि, एक इंटरव्यू में डेनिएल वैट ने बताया कि "जब हम मिले, तो विराट कोहली ने मुझसे कहा था कि आप ट्विटर पर ऐसा नहीं कर सकती हैं. वहां, इन चीजों को बहुत गंभीरता से लिया जाता है." 


'मां बनना हमेशा से मेरे पार्टनर का सपना रहा है'


वहीं, अब इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर सराह टेलर (Sarah Taylor) ने सोशल मीडिया पर डेनियल वैट के प्रेग्नेंट होने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि राह टेलर ने ट्वीट करके कहा, “मां बनना हमेशा से मेरे पार्टनर का सपना रहा है, लेकिन यह सफर आसान नहीं रहा, डेनिएल वैट ने कभी हार नहीं मानी. मुझे पता है कि वह सबसे अच्छी मां बनेगी और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. 19 सप्ताह के बाद जीवन बहुत अलग होगा. ”


ये भी पढ़ें-


India vs Australia: आकाश चोपड़ा पर फिर बरसे वेंकटेश प्रसाद, बोले- तुमने मुझे एजेंडाबाज कहा...


भारत के लिए डेब्यू से पहले पाकिस्तान के लिए खेले थे सचिन तेंदुलकर, बेहद दिलचस्प है इसके पीछे की वजह