Mohammad Rizwan Century: आज पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान के सामने कराची किंग्स की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन बनाए. इस तरह कराची किंग्स के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य है. मुल्तान सुल्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद शतकीय पारी खेली.


मोहम्मद रिजवान ने जड़ा नाबाद शतक


मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 64 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. मोहम्मद रिजवान की इस पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तान की टीम 20 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन बनाने में कामयाब रही. मोहम्मद रिजवान के अलावा ओपनर शान मसूद ने 33 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. जबकि रिली रूसो ने 21 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. बहरहाल, कराची किंग्स के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य है.


टॉस जीतकर कराची किंग्स की पहले गेंदबाजी


कराची किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद उमर और शोएब मलिक को 1-1 कामयाबी मिली. मोहम्मद उमर ने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. जबकि शोएब मलिक ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. वहीं, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान की शुरूआत शानदार रही. टीम के ओपनर शान मसूद और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 85 रन जोड़े. मुल्तान सुल्तान को पहला झटका शान मसूद के रूप में 85 रनों के योग पर लगा. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान और रीली रूसो ने 109 रन जोड़े.


ये भी पढ़ें-


विराट कोहली से शादी करना चाहती थी इंग्लैंड की यह क्रिकेटर, अब बनने वाली है मां, सारा टेलर ने किया खास ट्वीट


IPL 2023 SRH Captain: कौन बनेगा सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान? फ्रेंजाइजी कल करेगी एलान