CSA Awards 2022: क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सालाना दिए जाने अवॉर्ड (Cricket South Africa Awards 2022) में स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को 'प्लेयर ऑफ दी ईयर' चुना गया. उन्होंने पिछले सीजन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 71 विकेट चटकाए थे. इसी के साथ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ दी ईयर', जानेमन मलान (Janneman Malan) को 'वनडे प्लेयर ऑफ दी ईयर' और एडन मारकरम (Aiden Markram) को 'टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ दी ईयर' का अवॉर्ड मिला.


कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछले 8 टेस्ट मैचों में 19.34 की बॉलिंग औसत से 43 विकेट चटकाए थे. रबाडा की दमदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही थी. उधर, जानेमन मलान ने 17 वनडे मैचों में लगभग 50 के बल्लेबाजी औसत से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक भी जड़े. वहीं, एडन मारकरम ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पूरे सीजन में 391 टी20 रन बनाए. 






मार्को यान्सिन और डेविड मिलर को भी मिली अवॉर्ड
इन चार बड़े अवॉर्ड्स के साथ-साथ दो और अहम अवॉर्ड भी दिए गए. मार्को यान्सिन को 'न्यूकमर' अवॉर्ड दिया गया. वहीं, डेविड मिलर को 'फैंस प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया. इनके अलावा दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड दिए गए. अयाबोंगा खाका को 'वुमंस प्लेयर ऑफ दी ईयर' चुना गया. लॉरा वॉल्वार्ड्ट को वनडे और लिजली ली को टी20 क्रिकेट की बेस्ट प्लेयर चुना गया.


यह भी पढ़ें...


पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को ही लताड़ा, इस बात पर लगाई फटकार


CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा