Salman Butt on Team India's Rotation Policy: पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने टीम इंडिया की रोटेशन पॉलिसी (Team India's Rotation Policy) की तारीफ करते हुए अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड रोटेशन पॉलिसी के तहत मानव संसाधन को बढ़ा रहा है, इधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इसे और समेटने में लगा हुआ है.


सलमान बट ने कहा, 'भारत के लिए रोटेशन पॉलिसी कोई नई बात नहीं है. वे कई मौकों पर अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते रहे हैं. वे लगातार युवाओं को मौके दे रहे हैं. यह एक अच्छी बात है. यहां तक कि इस बार उनका स्टाफ भी NCA से होगा. लक्ष्मण कोच होंगे और द्रविड़ रेस्ट करेंगे. कुल मिलाकर वह मानव संसाधन के विकास पर काम कर रहे हैं. वह इसे बढ़ा रहे हैं. जबकि पाकिस्तान में इससे उलटा हो रहा है.'


सलमान बट कहते हैं, 'पाकिस्तान में अगर किसी खिलाड़ी को आराम देकर नए को मौका दे दें तो असुरक्षा की भावना आने लगती है. यह हो सकता है कि आप पुराने खिलाड़ी को हमेशा ही आराम करवा दें. भारत में यह देखने को नहीं मिलता. पाकिस्तान में हम लोगों को योग्य नहीं बना रहे. हम हमारे सिस्टम को सिकोड़ रहे हैं. क्या हमारी 6 टीमों में कोई भी एक है, जिसे हम पाकिस्तान का कोच बनाकर भेज सकते हैं? क्या हम कभी इस तरह का कदम उठा सकेंगे? हम अभी भी अपने घरेलू सेटअप के लिए विदेशों से कोच ला रहे हैं.'


भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर कई खिलाड़ियों को दिया गया है  आराम
भारतीय टीम इस वक्त तीन वनडे मैचों के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है. यहां कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी रेस्ट दिया गया है. द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच रहेंगे. 


यह भी पढ़ें...


Ballon d'Or: 17 साल में पहली बार बेलोन डी'ओर अवॉर्ड का नॉमिनेशन चूके लियोनल मेसी, अब इनमें से चुना जाएगा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर


US Open 2022: कोविड वैक्सीन के विरोध में नोवाक जोकोविच ने गंवाया एक और ग्रैंड स्लैम, यूएस ओपन से हुए बाहर