Team India Squad for Asia Cup 2022: अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड (Team I ndia Squad) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) दोनों को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है. प्लेइंग इलेवन में इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी के ही खेलने की उम्मीद रहेगी. ऐसे में इस एक स्पॉट के लिए इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों में से किसी एक का चुनाव बेहद दिलचस्प रहने वाला है. इस मामले में जब खुद ऋषभ पंत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका क्या जवाब दिया, पढ़िये...


एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान जब ऋषभ पंत ने कहा, 'हम इस बारे में नहीं सोचते. हम व्यक्तिगत तौर पर अपना 100% टीम को देना चाहते हैं. बाकी कोच और कप्तान पर निर्भर करता है कि वह टीम में हमारा किस तरह उपयोग करना चाहते हैं.'


पंत और कार्तिक में से एक ही खिलाड़ी को मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह
IPL 2022 के बाद कई मौकों पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में देखा गया है. दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में यह दोनों खिलाड़ी एक साथ मैदान में खेलते नजर आए थे. जब भी यह दोनों एक साथ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं तो ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में और दिनेश कार्तिक फिनिशर के रोल में नजर आए हैं. हालांकि इन दोनों सीरीज में सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर थे, लेकिन अब एशिया कप में जब विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों की वापसी होगी तो इन दोनों में से कोई एक ही टीम में जगह बना पाएगा.


यह भी पढ़ें...


पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को ही लताड़ा, इस बात पर लगाई फटकार


CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा