Independence Day Team India: भारत स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जश्न मना रहा है. इस अवसर पर पूरे देश में तिरंगा फहराया गया. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहराकर जश्न मनाया. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन ने वीडियो शेयर किया है. इन दोनों ने वीडियो में अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. जबकि हार्दिक पांड्या और मिताली राज समेत कई खिलाड़ियों ने तस्वीरें ट्वीट की हैं.


सचिन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घर पर तिरंगा लहराया. उन्होंने वीडियो में कहा, ''हमेशा रहा है मेरे दिल में तिरंगा, आज लहराएगा मेरे घर पर भी तिरंगा.दिल में भी तिरंगा, घर पर भी तिरंगा. जय हिंद.''


धवन ने वीडियो में कहा, ''स्वतंत्रता दिवस मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं देश को आजाद कराने वाले हर स्वतंत्रता सेनानी का शुक्रगुजार हूं. उनकी वजह से हमारा देश आजाद है. हम अपने देश को यहां से और उन्नती की ओर लेकर चलें. आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिंद.''


























यह भी पढ़ें : Shoaib Akhtar: सचिन तेंदुलकर को नहीं जानते थे शोएब अख्तर, साथी खिलाड़ी ने बताया था मास्टर ब्लास्टर का दर्जा


Asia Cup 2022: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, जानें टॉप 5 में कितने भारतीय बैट्समैन