Chennai Super Kings: चार बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बड़ा झटका लगा है. CSK दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग (CSA T20 League) में खरीदी गई. अपनी टीम में एमएस धोनी (MS Dhoni) की मदद लेना चाहती थी. वह धोनी को वहां अपनी टीम का मेंटर बनाना चाहती थी, लेकिन BCCI का एक नियम इसमें बाधा बन गया है. BCCI ने साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेटर विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और अगर किसी क्रिकेटर को ऐसा करना हो तो उसे पहले BCCI के साथ अपने सारे कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने होंगे.


इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में BCCI अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'यह साफ है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी जब तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर नहीं हो जाता तब तक वह किसी अन्य लीग का हिस्सा नहीं हो सकता. अगर कोई खिलाड़ी इन लीग में हिस्सा लेना चाहता भी है तो उसे पहले BCCI के साथ अपने सारे कॉन्टैक्ट खत्म करने होंगे.'


धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से तो संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह अभी भी IPL खेल रहे हैं. ऐसे में अगर धोनी को किसी बाहरी लीग का हिस्सा बनना है तो उन्हें IPL से भी रिटायर होना होगा. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाली टी20 लीग में 6 टीमें हैं और यह सभी टीमें IPL फ्रेंचाइजी ने खरीदी हैं.


गिलक्रिस्ट दाग चुके हैं BCCI के इस नियम पर सवाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट BCCI के इस फैसले पर सवाल दाग चुके हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं IPL की आलोचना नहीं कर रहा लेकिन कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया आकर बिग बैश लीग क्यों नहीं खेल सकता? मेरे पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है. आपकी लीग दुनिया के हर खिलाड़ी तक पहुंच रही है लेकिन आपके खिलाड़ी किसी अन्य टी20 लीग में क्यों नहीं खेल सकते?'


यह भी पढ़ें...


Ballon d'Or: 17 साल में पहली बार बेलोन डी'ओर अवॉर्ड का नॉमिनेशन चूके लियोनल मेसी, अब इनमें से चुना जाएगा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर


US Open 2022: कोविड वैक्सीन के विरोध में नोवाक जोकोविच ने गंवाया एक और ग्रैंड स्लैम, यूएस ओपन से हुए बाहर