Cameroon vs Kenya: इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कई कारनामे देखने को मिले हैं. हाल ही में एक ऐसा मैच खेला गया जो कि 20 ओवरों का था, लेकिन 20 गेंदों में ही खत्म हो गया. केन्या और कैमरून के बीच खेले गए इस मैच की काफी चर्चा हुई. अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन कप 2022 के इस मुकाबले में केन्या ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसमें कैमरून की टीम 48 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.


कैमरून ने पहले बैटिंग करते हुए 14.2 ओवरों में ऑल आउट होने तक 48 रन बनाए. इस दौरान टीम के इस सिर्फ एक खिलाड़ी ने दहाई का आंकड़ा पार किया. ओपनर ब्रूनो टौब ने 14 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. केन्या के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान शेम गोचे ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 3 विकेट झटके. यश टलाटी ने भी 3 विकेट लिए.


कैमरून के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या की टीम ने महज 3.2 ओवरों में यानी की 20 गेंदों में ही मैच जीत लिया. केन्या के लिए सुखदीप सिंह ने नाबाद 26 रन बनाए. उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि ओपनर रुशब पटेल 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. इस तरह केन्या ने 20 ओवरों के मैच को महज 20 गेंदों में जीत लिया.


बता दें कि इस मैच की काफी चर्चा हुई. मैच से जुड़े कई अपडेट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए. 


यह भी पढ़ें : IND vs AUS: PCA ने युवराज और हरभजन को दिया बड़ा तोहफा, मोहाली स्टेडियम में दोनों के नाम की पवेलियन का किया उद्घाटन


VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच से पहले युवराज से टिप्स लेते दिखे विराट कोहली, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट