Yuvraj Singh Pavellion in Mohali: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा हैं. वहीं इस मैच के शुरूआत के पहले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मुकाबले से पहले युवराज सिंह और हरभजन सिंह के नाम पर स्टैंड का नामकरण कर उसका उद्घाटन किया.


भज्जी और युवी को दिया तोहफा
पीसीए ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे युवराज सिंह और हरभजन सिंह के नाम के सम्मान में उनके नाम पर पवेलियन का नाम रखा है. युवराज सिंह और हरभजन सिंह भारत के लिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. वहीं स्टेडियम में पवेलियन के नाम का उद्घाटन के वक्त भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह वहां खुद मौजूद थे. पीसीए ने स्टेडियम में टैरेस ब्लॉक का नाम बदलकर हरभजन के नाम पर जबकि स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन का नाम युवराज सिंह के नाम पर रखा है.


पंत के जगह दिनेश कार्तिक को मिला मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पहले बैटिंग करने मैदान में उतरेगी. भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है. टीम इंडिया ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है. उनकी जगह दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा हैं.  दिनेश कार्तिक को एशिया कप 2022 में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे. वहीं ऋषभ पंत मौका मिलने के बाद भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिलने की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस ने आलोचना की थी. कप्तान रोहित ने टॉस के बाद कहा, ''ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. बुमराह को आराम दिया गया है. वे संभवत: तीसरे मैच से मैदान पर वापसी करेंगे.''


यह भी पढ़ें:


Happy Birthday Rashid Khan: राशिद का यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी स्पिन गेंदबाज के लिए नहीं होगा आसान, पढ़ें और भी दिलचस्प फैक्ट


T20 World Cup 2022: इन पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले दम पर जिता सकते हैं खिताब