Happy Birthday Rashid Khan Record Afghanistan: अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान विश्व क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के दम पर छा चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. राशिद आज (20 सितंबर) अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. राशिद के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा.


अफगानिस्तान के गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 482 विकेट हासिल किए हैं. इस मामले में सुनील नरेन दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 472 विकेट झटके हैं. इमरान ताहिर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. ताहिर ने 458 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 419 विकेटों के साथ शाकिब अल हसन चौथे स्थान पर हैं. अहम बात ये है कि ये सभी गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं.


राशिद का करियर अब तक बेहतरीन रहा है. उन्होंने अब तक 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. राशिद ने इस दौरान 118 विकेट हासिल किए हैं. जबकि वे वनडे फॉर्मेट में 158 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में 34 विकेट झटके हैं. अगर ओवर ऑल टी20 फॉर्मेट की बात करें तो राशिद ने 351 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 482 विकेट लिए हैं. राशिद का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है.


स्पिन गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक टी20 विकेट



  • 482 - राशिद खान

  • 472 - सुनील नरेन

  • 458 - इमरान ताहिर

  • 419 - शाकिब अल हसन


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: ये 5 गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में सिर्फ एक भारती


Shubman Gill की ड्राइविंग को लेकर Yuvraj Singh ने लिए मजे, VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी