India vs Australia Virat Kohli Yuvraj Singh Mohali: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में आयोजित हो रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मुकाबले से पहले युवराज सिंह से बातचीत करते नजर आए. बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो ट्वीट किया है. टीम इंडिया के फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आया. इस पर फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं.


बीसीसीआई ने युवराज और विराट का वीडियो ट्वीट किया. इसमें कोहली उनसे बहुत ही गहरी बातचीत करने नजर आ रहे हैं. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली उनसे मैच जुड़े अहम मसले पर बात कर रहे हैं. बीसीसीआई के इस वीडियो को बहुत ही कम समय में 8 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी. बीसीसीआई ने कैप्शन लिखा, ''प्री-मैच कैच-अप बी लाइक.''


गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. जबकि इसके बाद तीसरा मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में आयोजित होगा. 














यह भी पढ़ें : IND vs AUS: T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Kohli ने एक पारी में जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, रोहित तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड


IND vs AUS 1st T20I: ऋषभ पंत को नहीं मिली टीम में जगह, बुमराह भी बाहर; ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन