एक्सप्लोरर
ट्रेन में सफर के दौरान बड़े काम आएंगे ये तीन नंबर, सीट पर मिल जाएगा खाना
Indian Railway Catering:भारतीय रेलवे में अब यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं मिल रही हैं.अब ट्रेन में यात्रियों को सीट पर ही खाना मिल जाता है. हम आपको तीन नंबर बताएंगे. जिनसे आप सीट पर खाना मंगा सकते हैं
भारतीय रेलवे में रोजाना 2.5 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. तो वहीं चीन के बाद भारत एशिया में नंबर दो पर है.
1/6

भारत में रोजाना करीब 22,593 ट्रेने संचालित होती है. जिनमें से 13,452 ट्रेनें यात्री ट्रेनें होती है. जो देश के 7,325 स्टेशनों को कवर करती हैं.
2/6

पिछले कुछ अरसे से भारतीय रेलवे ने खूब तरक्की है. ट्रेनों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. प्लेटफार्म को और बेहतर बनाया गया है.यात्रियों के लिए भी ट्रेनों में बहुत सी सुविधाएं चालू की गई हैं. अब यात्रियों को ट्रेन के सफर पर जाते वक्त खाने की चिंता नहीं करनी होती. उन्हें ट्रेन में अपनी सीट पर खाना मिल जाता है.
3/6

आज हम आपको तीन नंबर बताएंगे जो आपको आपकी सीट पर खाना पहुंचाने में मदद करेंगे. सिर्फ एक काॅल और मैसेज से खाना पसंदीदा खाना होगा आपकी सीट पर.
4/6

व्हाट्सएप पर इस +91 7441111266 नंबर पर सेव करने के बाद आपको इस पर 'Hi' का मैसेज भेजना है. इसके बाद आपको अपना पीएमआर नंबर दर्ज करके अपना स्टेशन चुनना है. इसके बाद रेस्टोरेंट से अपने पसंदीदा खाने को चुनना है. इसके बाद क्लिक करके अपना ऑर्डर कन्फर्म करना है. आपको खाना सीट पर मिल जाएगा.
5/6

इसके अलावा आप IRCTC के व्हाट्सएप +91-8750001323 पर भी मैसेज के सरिए अपना मनपसंदीदा खाना मंगा सकते हैं.
6/6

इसके अलावा आप रेल यात्री के व्हाट्सएप नंबर 8102888222 पर भी मैसेज या कॉल करके अपना फेवरेट खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
Published at : 22 May 2024 11:21 AM (IST)
और देखें























