अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप भी उसकी स्क्रीन का ख्याल रखते ही होंगे

कई बार इतनी देखभाल के बाद भी फोन की स्क्रीन किसी कारण टूट जाती है

अब ऐसी स्थिति में फोन की स्क्रीन को बदलवाना जरूरी होता है

जानिए किस स्थिति में मोबाइल कंपनी फ्री में डिस्पले बदलती है

कंपनी सिर्फ वारंटी पीरियड तक ही मुफ्त में डिस्पले बदलती है

यह वारंटी भी कई नियमों और शर्तों के साथ दी जाती है

अगर फोन की स्क्रीन किसी नॉर्मल सिचुएशन में टूटती है

तब मोबाइल कंपनी इसे वारंटी में कवर कर लेती है

परंतु, अगर फोन पानी में गिर जाए या पर्सनल रीजन से टूटता है

तो वह फोन स्क्रीन वारंटी पीरियड में भी मुफ्त में सही नहीं किया जाता