एक्सप्लोरर
iPhone या सैमसंग नहीं बल्कि इस कंपनी के फोन का कैमरा है सबसे बेस्ट, यहां देखें लिस्ट
Top 10 Ranking Camera Phone: स्मार्टफोन कैमरा की रैंकिग करने वाले प्लेटफॉर्म dxomark ने ये रैंकिग शेयर की है. dxomark कैमरा टेस्टिंग के मामले में दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स में से एक है.
जब भी हम बेस्ट कैमरा फोन की बात करते हैं तो आमतौर पर हमारे जहन में एप्पल के आईफोन या फिर सैमसंग के प्रीमियम फोन्स का खयाल आता है, लेकिन हाल ही में dxomark ने इसको लेकर टॉप-10 रैंकिग शेयर की है, जिसमें ये दोनों नहीं बल्कि सबसे टॉप पर Honor Magic6 Pro को जगह मिली है.
1/5

चाइनीज कंपनी Honor ने पिछले साल ही अपना नया फोन Honor Magic6 Pro पेश किया. 50MP सेल्फी कैमरा रखने वाले इस फोन को dxomark रैकिंग में 158 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर जगह मिली है.
2/5

इस रैंकिग लिस्ट में दूसरा फोन Huawei Mate 60 Pro+ है. यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 8 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था. इस फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है.
Published at : 27 Mar 2024 10:36 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
इंडिया























