एक्सप्लोरर
OnePlus 12R Genshin Impact: 28 फरवरी को अपने नए फ्लैगशिप फोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगी वनप्लस
OnePlus 12R: वनप्लस ने भारत में अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, और अब एक स्पेशल एडिशन वाले मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे कंपनी ने अपने मेगा इवेंट में पेश किया था.
OnePlus12R Special Editon
1/5

वनप्लस ने 23 जनवरी को भारत में एक मेगा इवेंट आयोजित किया था. इस इवेंट में वनप्लस ने कुल तीन प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन और एक ईयरबड्स है. इनके नाम OnePlus 12, OnePlus 12R और OnePlus 12R है. इन तीनों डिवाइस के अलावा कंपनी ने अपने इस इवेंट में एक स्पेशल एडिशन फोन को भी पेश किया है, जिसका नाम OnePlus 12R Genshin Impact Special Edition है.
2/5

Genshin Impact भारत और दुनिया का एक बेहद लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है, जो काफी हेवी प्रोसेसर पर ज्यादा स्मूदली चलता है. इस गेम को अगर किसी कमजोर प्रोसेसर वाले फोन में खेला जाए तो फोन की स्पीड स्लो हो जाती है. वनप्लस ने अपने स्पेशल एडिशन के लिए इस गेम के साथ साझेदारी की है, और 28 फरवरी को OnePlus 12R Genshin Impact स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने वाली है. यह फोन इलेक्ट्रो वॉयलेट कलर में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का टीज़र में दिखाया गया है कि यह फोन लाइटनिंग से प्रेरित है.
Published at : 24 Jan 2024 04:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
साउथ सिनेमा
























