एक्सप्लोरर
अमेठी में स्कूटी पर दिखीं स्मृति ईरानी, लोगों से की मुलाकात, खिंचवाई सेल्फी, तस्वीरें वायरल
Lok Sabha Election 2024 के लिए Amethi Seat से BJP प्रत्याशी Smriti Irani ने नामांकन कर दिया है. अब उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें वह स्कूटी पर दिख रहीं हैं. यह तस्वीरें नामांकन से पहले की हैं.
अमेठी में स्मृति ईरानी
1/6

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को नामांकन कर दिया. इस बीच वह अमेठी के लोगों के बीच स्कूटी चलाती नजर आईं. अमेठी सांसद की यह तस्वीर काफी वायरल है.
2/6

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमेठी सांसद लोगों से बातचीत करती हुई नजर आ रहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई. यह तस्वीरें उनके नामांकन से एक दिन पहले 28 अप्रैल की रात यानी रविवार की हैं.
3/6

स्मृति ने सोमवार को नामांकन किया. इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे. इसके अलावा BJP के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था. यह BJP कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया.
4/6

रास्ते में बुलडोजर भी लगाए गए थे. इसके बाद स्मृति ईरानी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया.नामांकन से पहले कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ. भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.
5/6

नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मां कालिकन की पावन धरा अमेठी पर बहन स्मृति ईरानी के नामांकन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की धरती पर आ रहा हूं.
6/6

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से BJP की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं. इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है. इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं.
Published at : 30 Apr 2024 03:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























