प्रयागराज भारत के सबसे पुराने शहरों में एक है

प्राचीन ग्रथों में इसे तीर्थराज के नाम से जाना जाता है

यह तीन नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर बसा हुआ है

वहीं, यहां हर 12 सालों में महाकुंभ का आयोजन भी किया जाता है

आइए जान लेते हैं कितने नामों से जाना जाता है इलाहाबाद

इसे संगमनगरी, कुंभनगरी, तंबूनगरी आदि नामों से जाना जाता है

इसी के पास मुगल बादशाह अकबर ने एक किया बनावाया था

तब इसका नाम इलाहाबाद रखा गया था

बाद में ये प्रयाग और इलाहबाद एक ही नाम से जाना जाने लगा

2018 में इसका नाम प्रयागराज कर दिया गया.