एक्सप्लोरर
Keshav Prasad Maurya Life: बचपन में स्टेशन पर चाय बेचते थे केशव प्रसाद मौर्य, 14 साल की उम्र में घर छोड़कर ली थी अशोक सिंहल की शागिर्दी
केशव प्रसाद मौर्य
1/9

Keshav Prasad Maurya Life : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी जिले की जिस सिराथू सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, वो ना सिर्फ उनकी जन्मभूनि है, बल्कि यहीं उन्होंने बचपन में फुटपाथ पर चाय भी बेची थी. केशव मौर्य के बचपन की कहानी काफ़ी हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलती -जुलती है. मोदी ने अगर बचपन में चाय की कैंटीन में काम किया था, तो केशव प्रसाद मौर्य ने खुद अपनी पढ़ाई और परिवार का पेट पालने के लिए सालों फुटपाथ पर चाय बेची है. वो सुबह के वक्त साइकिल से अखबार बांटते थे और दिन भर गुमटी पर चाय बेचते थे. घर के नजदीक स्थित स्कूल में इंटरवल होने पर वो दूसरे बच्चों के साथ खेलने के बजाय पिता की गुमटी पर पहुंचकर चाय बेचने में हाथ बंटाते थे.
2/9

पीएम मोदी की तरह केशव ने भी महज़ चौदह बरस की उमर में अपना घर- बार छोड़ दिया था और वीएचपी के दिवंगत नेता अशोक सिंहल की शागिर्दी कर ली थी. चाय के ठेले से देश की सबसे बड़ी पंचायत तक पहुंचने का केशव का सफर काफी संघर्षों भरा रहा, लेकिन फुटपाथ पर पैबंद लगे टाट के नीचे देखे गए सपने को हकीकत में बदलने की उनकी कहानी अब तमाम दूसरे लोगों के लिए एक नजीर बन चुकी है. यही वजह है कि सत्ता में सफलता के शिखर पर पहुंचने के बावजूद केशव मौर्य कभी फुटपाथ पर लोगों के बीच खड़े होकर पकौड़े और जलेबी खाते नज़र आते हैं तो कभी चाय वाले की केतली में हाथ लगाकर कार्यकर्ताओं और आम जनता को अपनेपन का एहसास कराते हैं.
Published at : 31 Jan 2022 10:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























