एक्सप्लोरर
इस दीवाली पर इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन और दिखें कुछ खास, देखें अभिनेत्रियों का फेस्टिव लुक
भोजपुरी अभिनेत्रियां
1/8

दीवाली आने वाली है और इस त्योहार पर हर कोई खास दिखना चाहता है. ये मौका ट्रेडिशनल कपड़े पहनने का होता है और अगर आप नहीं समझ पा रही इस बार कैसे कपड़े पहनें तो इन भोजपुरी अभिनेत्रियों के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. लहंगे से लेकर साड़ी और सूट तक आपको हर ड्रेस के लिए आइडिया यहां मिल जाएगा.
2/8

बात जब फैशन सेंस की आती है तो मोनालिसा के आगे कोई नहीं ठहरता. उनकी इस ग्रीन साड़ी को खास बना रहा है उसे पहनने का चरीका. सेंटर प्लीट्स के साथ कुंदन की कमर पेटी ने मोनालिसा के लुक को कई गुना बढ़ा दिया है.
Published at : 02 Nov 2021 02:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
विश्व























