वैसे तो भारत के हर राज्य में चिलचिलाती गर्मी का सिलसिला जारी है

वहीं उत्तर प्रदेश राज्य भी भीषण गर्मी की चपेट में है

इस समय यूपी के आगरा, झांसी, प्रयागराज और कई अन्य शहरों में गर्मी का प्रकोप सबसे ज्यादा है

इस भीषण गर्मी से हर किसी की हालत खराब है

ऐसे में क्या आप जानते हैं यूपी का कौन-सा शहर है जहां तापमान सबसे ज्यादा बढ़ गया है

आइए जान लेते हैं इस शहर के बारे में

इस शहर की वैसे तो कई खासियत हैं लेकिन ये पत्थरों के लिए काफी मशहूर है

ये शहर बुंदलेखंड क्षेत्र के अंदर ही है

हम बात कर रहे हैं यूपी के बांदा शहर की

ये केन नदी के तट पर स्थित है

बांदा शहर में गर्मी और सर्दी दोनों ही काफी अधिक पड़ती हैं.