एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
In Pics: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने की खरना की पूजा, CM नीतीश समेत अन्य नेताओं ने ग्रहण किया प्रसाद, देखें तस्वीर
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
1/5

Chatth Puja 2021: लोक आस्था महापर्व छठ का मंगलवार को दूसरा दिन था. दूसरे दिन व्रतियों ने खरना का अनुष्ठान किया. गुड़, गन्ने की रास, चावल और दूध से बनी खीर, रोटी, केला और अटका के साथ छठी मैया की पूजा की गई.
2/5

बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) जो खुद छठ व्रत करती हैं, उन्होंने अपने बेतिया स्थित आवास पर पूरे विधि विधान के साथ खरना की पूजा की. उन्होंने खुद से प्रसाद बनाया और भगवान की अराधना कर प्रसाद ग्रहण किया और फिर वितरण किया.
3/5

पूरे परिवार के साथ रेणु देवी हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व कर रही हैं. इस मौके पर रेणु देवी ने पूरे बिहारवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि छठी मईया से वह बिहार के साथ-साथ देश की तरक्की की मन्नत मांग रही हैं. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) भी अपनी पत्नी के साथ छठ पर्व मना रहें हैं.
4/5

इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी खरना का प्रसाद ग्रहण करते दिखे. मालूम हो कि उन्हें छठ पर्व से बहुत लगाव है, वे पर्व के चारों दिन पूजा में शामिल होते हैं. साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य भी देते हैं.
5/5

वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने गांव महकार में श्रद्धालुओं के साथ खरना का प्रसाद ग्रहण किया. मांझी की बहु दीपा मांझी,संगीता कुमारी और रिंकी मांझी छठ कर रही हैं.
Published at : 10 Nov 2021 12:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
विश्व
विश्व


























