एक्सप्लोरर
PHOTOS: IPL 2020 से छक्के बरसाने में नंबर वन रहा है ये भारतीय बल्लेबाज़, यहां देखें टॉप-5 की लिस्ट
IPL 2023: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने सबसे ज़्यादा 45 छक्के लगाए थे.
संजू सैमसन और केएल राहुल
1/6

बटलर आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 17 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 57.53 की औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से कुल 863 रन बनाए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2022 से लेकर अब तक आईपीएल किस खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं.
2/6

आईपीएल 2020 से लेकर अब तक केएल राहुल ने सबसे ज़्यादा 83 छक्के लगाए हैं. इस दौरान राहुल ने 42 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने कुल 1912 रन बनाए हैं. राहुल मौजूदा वक़्त में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. 2020 से अब तक उन्होंने पंजाब और लखनऊ के लिए आईपीएल खेला है.
3/6

इस लिस्ट में राजस्थान से खेलने वाले जॉस बटलर दूसरे नंबर पर आते हैं. बटलर ने आईपीएल 2020 से लेकर अब तक कुल 74 छक्के लगाए हैं. इस दौरान बटलर ने कुल 37 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1445 रन बनाए हैं.
4/6

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. संजू आईपीएल 2020 से लेकर अब तक कुल 69 छक्के लगा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 45 मैच खेले हैं, जिसमें 1317 रन बनाए हैं.
5/6

लिस्ट में केकेआर से खेलने वाले वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर आंद्र रसेल चौथे नंबर पर आते हैं. रसेल आईपीएल 2020 से लेकर अब तक कुल 55 छक्के लगा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 34 मैच खेले हैं, जिसमें 635 रन बनाए हैं.
6/6

टॉप-5 की इस लिस्ट में क्विंटन डि कॉक आखिरी नंबर पर मौजूद हैं. डि कॉक आईपीएल 2020 से लेकर अब तक कुल 52 छक्के जड़ चुके हैं. साउथ अफ्रीका से खेलने वाले डि कॉक इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस से खेल चुके हैं. इस बीच उन्होंने 42 मैच खेले हैं, जिसमें 1308 रन बनाए हैं.
Published at : 28 Mar 2023 03:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























