एक्सप्लोरर
World Cup 2023: विश्व क्रिकेट के वो 5 दिग्गज, जो इस वर्ल्ड कप के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा
ICC World Cup 2023: यह वर्ल्ड कप दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. आइए हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
वर्ल्ड कप 2023
1/6

वर्ल्ड कप 2023 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है. अब सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद यह टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा. भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची हैं, और बाकी टीमों का वर्ल्ड कप सफर खत्म हो चुका है. इस वर्ल्ड कप के साथ-साथ विश्व क्रिकेट के कई खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो जाएगा. आइए हम आपको ऐसे पांच मुख्य खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, और इसके बाद वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
2/6

36 साल के शाकिब अल हसन ने अभी तक अपनी टीम बांग्लादेश के लिए पांच वर्ल्ड कप खेल लिए हैं. 2023 वर्ल्ड कप शाकिब का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, और शायद एंजेलो मैथ्यूज़ को टाइम्ड आउट कराने वाला विवादित मैच ही शाकिब अल हसन का आखिरी वर्ल्ड कप मैच हो सकता है, क्योंकि वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
3/6

न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया है. 34 साल के इस गेंदबाज के लिए भी यह वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है. अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 38 साल हो जाएगी, और इतनी उम्र तक ज्यादातर तेज गेंदबाज फिट नहीं रहते. लिहाजा, बोल्ट भी इस वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
4/6

ऑस्ट्रेलिया के 36 वर्षीय खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस वर्ल्ड कप के बाद किसी भी अन्य वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेंगे. इस वर्ल्ड कप में भी वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन इस वर्ल्ड कप के खत्म होते ही वह भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
5/6

32 साल के बेन स्टोक्स ने इस वर्ल्ड कप से पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्हें खासतौर पर सिर्फ वर्ल्ड कप खेलने के लिए संन्यास से वापस बुलाया गया था. हालांकि, इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स के अलावा भी कई अन्य खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
6/6

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी 36 साल के हो चुकी है. वह पहली बार बतौर कप्तान वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, और यह शायद उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. रोहित अगले वर्ल्ड कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. लिहाजा, रोहित अपने इस आखिरी वर्ल्ड कप में कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी काफी योगदान दे रहे हैं. वह लीग स्टेज के 9 मैचों में अभी तक 121 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
Published at : 14 Nov 2023 10:21 AM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























