एक्सप्लोरर
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं थीं Rhea Chakraborty की यह 7 फ़िल्में, करियर में नहीं दे पाईं एक भी हिट
1/8

तुनीगा तुनीगा : साल 2012 में आई फिल्म ‘तुनीगा-तुनीगा’ से रिया ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म की कहानी दो ऐसे किरदारों को दिखाती है जो बचपन में तो एक दूसरे से नफरत करते थे लेकिन बड़े होते ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी.
2/8

मेरे डैड की मारुति : साल 2013 में आई फिल्म मेरे डैड की मारुति में साकिब सलीम और राम कपूर के साथ रिया भी थीं. यह फिल्म कब रिलीज हुई और कब उतर गई किसी को पता ही नहीं चला. कुल मिलाकर यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























