एक्सप्लोरर
ट्विटर पर इमरान खान को अपशब्द कहने की वजह से कुर्अतुल एेन बलोच हुईं ट्रोल
1/9

बहरहाल, इस लोकप्रिय सिंगर नें पाकिस्तानी सियासत में गहरी पकड़ रखने वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कैप्टन इमरान खान के लिए ट्विटर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है.
2/9

इमरान खान और आएशा गुलाली की इस सियासी जंग में पाकिस्तानी सिंगर-एक्टर ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए इमरान खान को अपशब्द कहती नजर आईं थीं.
3/9

पीटीआई चीफ ने आएशा गुलाली को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बदले में कुर्अतुल ऐन ने इमरान के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया.
4/9

बता दें इमरान खान इन दिनों पाकिस्तानी सियासत में छाए हुए हैं. किसी मतभेद के चलते इमरान खान ने आएशा गुलाली को लेकर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में वहां के इलेक्शन कमीशन के खिलाफ याचिका दायर की है. इमरान ने इलेक्शन कमीशन से नेशनल एसेंबली ऑफ पाकिस्तान (एमएनए) में आएशा गुलाली की मेंबरशिप खारिज करने ने का अनुरोध किया था, मगर इस पर इलेक्शन कमीशन ने कोई संज्ञान नहीं लिया.
5/9

कुछ ट्विटर हैंडल ने कुर्अतुल ऐन बलौच के ट्वीट के जवाब में लिखा, ''कंदील बलोच के बाद एक और 'बलोच' इमरान खान के नाम पर अपना नाम कमाना चाहती हैं. माफ करें... आप इसकी काबिल नहीं हैं.''
6/9

कुर्अतुल ऐन के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी ट्विटराती अपने-अपने हिसाब से कुर्अतुल ऐन को जवाब देने लगे.
7/9

अपने लोकप्रिय सीरियल्स और सुरीली आवाज से पाकिस्तान के लोगों के दिलों पर राज करने वाली कुर्अतुल ऐन बलौच को एमटीवी कोक स्टूडियो में उनकी शानदार सिंगिंग से फेम हासिल है.
8/9

कई ट्विटर हैंडल ने उन्हें इमरान खान पर किए अपशब्द के लिए ट्रोल करना शुरु कर दिया.
9/9

अपनी मखमली आवाज़ से जानीं जाने वाली कुर्अतुल ऐन बलोच के तेवर इंटरनेट पर ठीक इसके उलट और बेहद रूखे हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर आए उनके हालिया बयान इस बात की गवाही दे रहे हैं.
Published at :
और देखें























