एक्सप्लोरर
UP Politicians Car's VIP Number: रखते हैं एक ही नंबर की कई गाड़ी, जानिए यूपी के इन नेताओं की कार के वीआईपी नंबर
राजा भैया, धनंजय सिंह
1/5

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया यूपी में प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. वह कुंडा रियासत के वारिस भी हैं. रघुराज प्रताप सिंह के पास तमाम गाड़ियां हैं. उनकी गाड़ियों के नंबर 0001 या फिर 0072 हैं. राजा भैया की कार के साथ बाइक का नंबर भी 0072 है.
2/5

मुख्तार अंसारी मऊ से विधायक हैं. फिलहाल वह जेल में हैं. मुख्तार अंसारी के परिवार में जितनी गाड़िया हैं उनमें से ज्यादातर के नंबर के अंत में 007 या फिर 0786 है. बता दें कि मुख्तार अंसारी हत्या जैसे कई संगीन अपराधों के आरोप में सलाखों के पीछे हैं.
3/5

सुशील सिंह चंदौली में सैयदराजा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. सुशील सिंह माफिया से नेता बने बृजेश सिंह के भतीजे हैं. सुशील सिंह की गाड़ियों में से ज्यादातर के नंबर 0001 हैं.
4/5

धनंजय सिंह का नाम यूपी का बहुबली नेताओं में शुमार है. वह जौनपुर से बसपा के लोकसभा सांसद रह चुके हैं. धनंजय सिंह के पास जितनी भी गाड़िया हैं उनमें से लगभग सभी के नंबर 9777 हैं.
5/5

बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से लोकसभा सांसद और बीजेपी के दबंग नेता हैं. वह ऑल इंडिया कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी हैं. बृजभूषण शरण सिंह की गाड़ियों के नंबर 9000 हैं.
Published at : 03 Jan 2022 08:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























