वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है



यहां कोई अस्पताल नहीं है
गंभीर मामलों में लोग इटली जाकर इलाज करवाते हैं


यहां कहीं भी आने जाने के लिए रेलगाड़ी ही ऑप्शन है



यहां डिलीवरी के लिए बाहरी अस्पतालों का सहारा लिया जाता है



यह लोगों को अस्थायी नागरिकता ही मिलती है स्थायी नहीं



यहां केवल रोमन कैथोलिक ईसाइयों का ही निवास होता है



देश में अपराध बहुत कम होते हैं जो होते हैं वे आमतौर पर पर्यटकों द्वारा किए जाते हैं



यहां के निवासी विशेष रूप से धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में लगे रहते हैं



वेटिकन सिटी की संरचना में पोप का महत्वपूर्ण योगदान होता है



यहां कोई स्वतंत्र सिस्टम नहीं है. यहां इटली के कानूनों का पालन किया जाता है.