एक्सप्लोरर
Punjab News: चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आए पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी और सिद्धू, आप-अकाली दल ने निशाने पर लिया
Charanjit_Singh_Channi_(6)
1/6

Punjab News: पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे. इसको लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने निशाना साधा है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य की नई मंत्रिपरिषद के संबंध में केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करने के लिए चन्नी, दोनों उपमुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली आए हैं.
2/6

आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी "अपनी शाही आदतों" को नहीं छोड़ सकी. आप विधायक और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "सिर्फ कहने से कोई आम आदमी नहीं हो जाता, उसके कार्य ही उसके व्यक्तित्व की सच्चाई को सामने लाते हैं."
3/6

हरपाल सिंह चीमा ने एक बयान में कहा कि चन्नी, सिद्धू और सुखजिंदर सिंह रंधावा के असली चेहरे, जो एक दिन पहले खुद को गरीब आम आदमी बता रहे थे, बेनकाब हो गए.
4/6

वहीं शिअद ने एक ट्वीट में कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, "यह कहने के बाद कि वे आम आदमी के साथ खड़े हैं, कांग्रेस नेता चंडीगढ़ से दिल्ली तक सिर्फ 250 किलोमीटर दूरी तक की यात्रा के लिए निजी विमान लेते हैं. क्या कोई सामान्य उड़ान या कार नहीं हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सके? ... या यह दिखावा गांधी परिवार की दिल्ली दरबार संस्कृति के प्रचार के उद्देश्य से है?"
5/6

यही नहीं पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने भी चार्टर्ड प्लेन के खर्च को लेकर सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि जब सरकारी हेलीकॉप्टर उपलब्ध है तो फिर चार लोगों के लिए चार्टर्ड प्लेन की जरूरत क्यों पड़ी? इसका खर्च कौन दे रहा है?
6/6

सिद्धू ने अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की जिसमें वह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ एक ‘चार्टर्ड’ प्लेन के पास दिख रहे हैं. सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘कर्तव्य पालन के क्रम में!!’’
Published at : 21 Sep 2021 10:38 PM (IST)
और देखें























