एक्सप्लोरर
बाजार में जल्द आएगा नया कंडोम, दो लोगों के साथ मिलकर खोलने पर ही खुलेगा ये कंडोम
1/10

सोशल मीडिया पर इस कंडोम की पैकिंग और डिजाइनिंग की खूब तारीफें की जा रही हैं.
2/10

बाजारों में इस साल के अंत तक इस कंडोम को लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि फिलहाल इस कंडोम को प्रमोट करने के लिए ये फ्री में बांटा जा रहा है.
3/10

इस कंडोम को प्रमोट करने के लिए कंपनी ने अलग-अलग वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कंडोम को कैसे खोले.
4/10

दरअसल, इस कंडोम के पैक में चारों तरफ होल बने हैं. जब चार हाथों से इन होल्स को प्रेस किया जाएगा तो ही कंडोम का बॉक्स खुलेगा.
5/10

कंपनी ने ये भी दावा किया है कि बिना चार हाथों के इस कंडोम को नहीं खोला जा सकता.
6/10

दरअसल, इस तरह के कंडोम का बनाने का मकसद ना सिर्फ सेफ सेक्स को बढ़ावा देना है बल्कि सहमति से सेक्स को भी बढ़ावा देना है.
7/10

इस कंडोम को ऐसे डिजाइन किया गया है कि एक आदमी अकेला इसे अनपैक नहीं कर सकता. इसके लिए दो लोगों का होना जरूरी है.
8/10

बाजार में एक नया कंडोम आया है जिसका बॉक्स दो हाथों से नहीं बल्कि चार हाथों से खुलेगा.
9/10

आपने कई रंग-बिरंगे और फ्लेवर्ड कंडोम के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी ऐसे कंडोम के बारे में सुना है जो दो लोगों के साथ मिलकर खोलने से ही खुलेगा? चलिए जानते हैं क्या है ये नया कंडोम. सभी फोटोः ट्विटर वीडियो
10/10

इस कंडोम को अर्जेंटिना की सेक्स ट्वॉय कंपनी ट्यूलिपन ने तैयार किया है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी
























